September 26, 2019
बृहस्पति को लायंस क्लब उत्कर्ष ने ट्राई साइकिल प्रदान किया

बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष के द्वारा बेटी सप्ताह के अंतर्गत लख राम की बेटी बृहस्पति केवट को एक ट्राई साइकिल दी गई जो 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त लड़की है उसे आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं है जिसे आर्थिक मजबूती के साथ-साथ शारीरिक मजबूती की भी आवश्यकता है उसी आवश्यकता को देखते हुए ट्राई साइकिल दी गई जिससे उसके जीवन में काम करने में आसानी हो।जिसमें विशेष सहयोग लायन संध्या दिक्षित का रहा।व सचिव ट्विंकल आडवानी, ला.सुधा मारदा,ला डाँक्टर रश्मि जितपुरे,ला डॉक्टर शंकुतला जितपुरे उपस्थित रही ।