मिट्टी से मिट्टी का सफर है और इसी सफर के सब हमसफ़र हैं…!!
बिलासपुर. आज 1 मार्च बिलासा दाई एयरपोर्ट से पहली उड़ान से उड़ने का एतिहासिक एवं सुखद पल एलायंस एयर के विमान की उड़ान के साथ स्थानीय लोगों के संघर्ष से मिली सफलता का उत्साह उमंग दिखाईं दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की खुशी एहसास दिला रहीं थी। 277 दिनों के संघर्षों को बहुप्रतिक्षित मांग का सपना साकार हो गया। मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ इस पहेली उड़ान के यादगार सफर का विमान मे यात्रा कर रहे यात्रियों ने जब मुझे और मेरे साथ यात्रा कर रहे संघर्ष के साथी प्रकाश बहारयनी को बधाई देते रहे। तब हमें एहसास हुआ कि हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने कितनी बड़ी जीत हासिल की है दिल गदगद हो गया लोगों के स्नेह एवं आशीर्वाद से। संघर्ष समिति के महेश दुबे प्रकाश बेहारानि द्वारा यात्रियों का स्वागत करते हुए संघर्ष के ठीक 277 दिंन मे प्रारंभ हुई विमान सेवा में यात्रा कर रहे। यात्रियों के लिए विशेष उपहार भी दिए गए। विमान की सीट क्रमांक A-2 एवं A-7D-7 =277 के यात्रियों को दिया गया। विमान के पायलट एव एयार होस्टेस को भी सम्मानित किया गया।