रघुराज सिंह स्टेडियम में होगा महापौर कप क्रिकेट, संघ के पदाधिकारियों से मिले मेयर
बिलासपुर. क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारीयों ने बुधवार को महापौर रामशरण यादव से भेंट की और रघुराज स्टेडियम में होने जा रहे ’’महापौर कप 2021’’ के विषय में चर्चा की एवं ’’महापौर कप 2021’’ के कार्यक्रम में अध्यक्षता के रुप में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया । यहां टुर्नामेंट लीग पद्धति से सफेद ड्यूज बॉल से खेला जायेगा।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख 21 हजार, द्बितीय पुरस्कार 51 हजार और मेन ऑफ द सीरीज 11 हजार रुपये रखा गया है। बेस्ट बेट्समेन बेस्ट को ऑरेज कैंप और बेस्ट बॉलर को परपल कैंप दिया जाएगा। प्रत्येक मैंच में मैन ऑफ द मैच एवं आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। दौरान क्रिकेट संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विटेश अग्रवाल (बन्टी), व क्रिकेट संघ के सदस्य अशोक भंडारी (बप्पी ) कमल सिह ठाकुर, फिरोज अली, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 49 व 15 में सफाई कार्य का निरीक्षण किया
बुधवार को महापौर रामशरण यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी राजेश शुक्ला वार्ड क्रमांक 49 बहतराई व वार्ड क्रमांक 15 मेन रोड़ विनोचा कालोनी के सामने सफाई निरीक्षण करने पहुंचे। जहां महापौर ने सभी नालियों से मलबा निकालने और समय पर कचरा उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर राहुल यादव, आदि मौजूद रहे ।