ट्रैफिक पुलिस व निगम की गोलबाजार में ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिलासपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज से यातायात पुलिस व नगर निगम द्वारा सयुक्त कार्रवाई देवकीनंदन चौक से लेकर गोलबाजार तक कि गई।जहा सड़को पर रखे ठेलो, गुमटियों और बीच सड़क पर लगे दुकानों के सामानों को जब्त किया गया।जिससे आज शहर में हड़कंप मच गया।वही यातायात व निगम के अतिक्रमण दस्ता को देखते ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोग भागते रहे।यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार, सदर बाजार, गोल बाजार , देवकीनंदन चौक रोड में होने वाले अतिक्रमण ठेले , दुकानों के सामने के सामान अन्य अतिक्रमण को स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई0आर0 खान व नगर निगम अतिरिक्त कमिश्नर व अमले द्वारा संयुक्त रूप से देवकीनंदन चौक से सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी बाजार रोड,में आज प्रभावी ढंग से कार्यवाही की गई, साथ ही सिम्स हॉस्पिटल रोड में एम्बुलेंस को सुगमता से आने जाने बाबत मार्ग से अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस एवं नगर निगम के इस संयुक्त अभियान में यातायात पुलिस कोतवाली के निरीक्षक व हमराह एवं मंगला यातायात पुलिस के निरीक्षक व हमराह एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के प्रभारियों , कर्मचारी कार्यवाही में रहे।