बिलासा एयरपोर्ट को 4सी का दर्जा दिलाने अखण्ड धरना प्रारंभ
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शहर में बढ़ते बसाहट को देखते हुए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा बिलासा एयरपोर्ट का दायरा बढ़ाने 4सी का दर्जा पाने एक बार फिर से अखण्ड धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है। सप्ताह में दो दिन हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा। ज्ञात हो कि समिति द्वारा किए गए अखण्ड धरना प्रदर्शन के कारण ही बिलासा एयरपोर्ट को 3सी का दर्जा मिल सका है। बिलासपुर में महानगर की तर्ज पर हवाई सुविधा प्रारंभ हो इसके लिए लगातार हवाई सेवा जन सघर्ष समिति द्वारा अखण्ड धरना प्रदर्शन किया गया। परिणाम स्वरूप शहर वासियों को बिलासा के नाम पर 3सी एयरपोर्ट सौगात के रूप में मिल गई। लंबे समय तक चले धरना आंदोलन में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का योगदान रहा। समय समय पर समाज सेवी संस्थाओं ने भी कंधे से कंधा मिलाकर धरना आंदोलन को सफल बनाया। हवाई सुविधा प्रारंभ होते ही बिलासपुर में नेतागिरी करने वाले राजनीतिक दल के सदस्य अपना- अपना श्रेय लेते रहे। लेकिन यह बात सभी जानते है कि बिलासपुर की जनता के अथक प्रयास से यह आंदोलन सफल हो सका। बहरहाल एक बार फिर से हवाई जन संघर्ष समिति द्वारा सप्ताह में शनिवार व रविवार को अखण्ड धरना प्रर्दशन प्रारंभ किया गया है। समिति द्वारा रक्षा मंत्रालय से जमीन की मांग की जा रही है, इसी तरह एयर इंडिया के अधिकारियों से भी 4सी का दर्जा देने मांग की जा रही है। लगातार कड़ी मेहनत करने वाले समिति के पदाधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि बिलासपुर शहर से महानगर की तर्ज पर देश के किसी भी कोने में उड़ान भरने के लिए जल्द ही 4सी का दर्जा मिल जाएगा।