PUBG New State गेम को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स, महज 1 हफ्ते में 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
दिल्ली. भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद से जो लोग निराश हो गए थे उनको जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसकी लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. रिकॉर्ड कामयाबी की वजह से ये गेम लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
7 दिनों में 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
PUBG New State गेम को Krafton कंपनी ने पिछले महीने 25 फरवरी को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play Store और iOS स्टोर पर डाला था. महज 7 दिन के अंदर ही इस वीडियो गेम को पूरी दुनिया में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक सप्ताह में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने Google Play Store पर रजिस्ट्रेशन कराया है और यहां भी आंकड़ा थमा नहीं है.
PUBG New State का धमाल
New State गेम की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि इसको PUBG गेम की तरह डिजाइन किया गया है. कुछ लोग इसे PUBG Mobile 2 भी नाम दे रहे हैं. जिस तरह से न्यू स्टेट के यूजर्स में क्रेज दिख रहा है, उसे देखकर तो लगता है कि जल्द ही न्यू स्टेट सबसे आगे होगा. पबजी के दीवाने इस गेम को खूब पसंद कर रहे हैं.
भारत में भी लॉन्च होगा न्यू स्टेट
पिछले दिनों न्यू स्टेट गेम की हिन्दी ऑडियो कोड फाइल भी आधिकारिक वेबसाइट पर देखी गई है, इससे साबित होता है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल Krafton कंपनी ने New State गेम के लिए भारत, चीन और वियतनाम को छोड़कर दूसरे देशों के लिए ही रजिस्ट्रेशन ओपन किया है. पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक Krafton/PUBG Mobile Corp इस समय भारत सरकार और MEITY के अधिकारियों से PUBG Mobile India को दोबारा लॉन्च करने के लिए बात कर रहा है. भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. पिछले साल नवंबर में PUBG Mobile India को भारत में दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से यूजर्स के बीच इस गेम के लॉन्च होने का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है.