March 8, 2021
VIDEO : एक ही परिवार के 5 सदस्यों के मौत की जानकारी लेने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग. ग्राम बठेना पाटन में हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत के पीछे क्या कारण हो सकता हैं । जिसकी जानकारी लेने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज अलसुबह ग्राम बठेना पहुँचे। उनके साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। आप को बता दें ग्राम बठेना में हुए इस मामले को लेकर गृहमंत्री बहुत ही सख्त दिखे।
गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु के विषय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। वहीं आज उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को दो टूक शब्दों में सख्त आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले का परिणाम सामने आना चाहिए।