Vikas Dubey की बायोपिक बनने में आई अड़चन, फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं मिली इजाजत


नई दिल्ली. कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के जीवन पर आधारित आगामी फिल्म के निर्देशकों में से एक नीरज सिंह का कहना है कि उन्हें शहर में शूटिंग की अनुमति नहीं दी गई है. ‘बिकरू कानपुर गैंगस्टर’ (Bikroo Kanpur Gangster) शीर्षक से फिल्म को सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा सह-निर्देशित किया गया है. फिल्म में निमाई बाली (Nimai Bali) ने मुख्य भूमिका निभाई है.

यह है वजह
नीरज सिंह ने बताया, ‘हमने आगरा और मथुरा में फिल्म की शूटिंग की है. हम शूटिंग करने के लिए कानपुर भी गए, लेकिन अनुमति नहीं मिली. यह विवादास्पद सामग्री है, इसलिए अनुमति नहीं दी गई. कानपुर विकास दुबे का गृहजिला है, इसी को लेकर समस्या हुई होगी. यही कारण है कि किसी और जगह शूटिंग करने का फैसला किया गया है.’

धमकी भी मिली
उन्होंने कहा, ‘हमें किसी अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल भी आए हैं, लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह मजाक था या गिरोह के गुंडे. मैं नहीं कह सकता, लेकिन हमें कॉल प्राप्त हुए. हालांकि, हम अपने निर्माताओं के सहयोग से शूट पूरा कर सकते हैं.’ बता दें कि यह बायोपिक 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!