उसलापुर का अटल आवास हो रहा जर्जर, चारों ओर गंदगी आलम

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. उसलापुर में गरीबो के  रहने के लिए अटल आवास बनाया गया है। यहाँ रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, घटिया निर्माण के कारण अधिकांश मकान जर्जर हो चुके है। खिड़की को भी आसामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ लिया गया है। निर्माण के बाद एक बार भी अधिकारी यहां झांकने नहीं जाते जिसके कारण भारी अव्यवस्था है।

स्वच्छता के नाम पर बिलासपुर सातवें में पहुंच चुका है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। उसलापुर में बनाये गये अटल आवास में कचरों का ढेर है। छत से पानी टिपकता है। यहाँ रहने वालों ने कहा कि खिड़की टूटे होने के कारण छोटे बच्चे की दिन भर निगरानी करनी पड़ती है, प्लास्टर भी उखड़ रहा है।

यहां एक बार भी अधिकारी, नेता नही आते चारो ओर कचरा फैला हुआ है। बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है। हमारी मजबूरी है इसलिए रह रहे है। शहर मे बनाये गये अटल आवास अभी से जर्जर हो रहे हैं। इसके रखरखाव की व्यवस्था नहीं की गई है । इसी तरह कई मकानों बेजा कब्जा भी कर लिया गया है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!