मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया बिलासपुर मंडल दर्पण ई-पत्रिका का विमोचन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 12.03.2021 को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,प्रधान कार्यालय विक्रम सिंह की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक के प्रारंभ में रवि नेवाले, प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान कार्यालय से विशेष रूप से आमंत्रित विक्रम सिंह एवं समिति के सदस्यों का स्वागत किया । तत्पश्चात प्रभारी राजभाषा अधिकारी द्वारा अक्टूबर – दिसंबर 2021 की तिमाही के दौरान विभिन्न विभागों में हुई राजभाषा प्रगति विषयक आंकडों पर आधारित पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। प्रधान कार्यालय से विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,प्रधान कार्यालय विक्रम सिंह ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि जनता की सेवा जनता की भाषा में ही हो | अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक-II धुवारे ने अपने उदबोधन में कहा कि जिन मदों के अनुपालन में कमी है उन्हें अगली बैठक के पूर्व पूरा करने का सार्थक प्रयास करें एवं विभिन्न विभागों में हिंदी में किए जा रहे कार्य की वास्तविक स्थिति आंतरिक बैठक कर समीक्षा करें ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मंडल राजभाषा द्वारा प्रकाशित बिलासपुर मंडल दर्पण ई-पत्रिका का विमोचन किया |
अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक ने विगत तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) के दौरान मंडल राजभाषा प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा सदस्यों को सुझाव दिया कि राजभाषा प्रयोग की जिन मदों में लक्ष्य हासिल कर लिया गया है, उन्हें बरकरार रखा जाए और जिन मदों में कमी है, कमियों को दूर किया जाए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि राजभाषा हिंदी में सरकारी कामकाज करने के दौरान सरल हिंदी शब्दों के प्रयोग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को समझने में दिक्कत न हो। बैठक का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी रवि नेवाले ने किया ।