शरीर को कोमा में पहुंचा सकती है इलेक्ट्रोलाइट की कमी, जानें घर पर इसे कैसे बनाकर पिएं

शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने और शारीरिक अंगों को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रोलाइट वॉटर बहुत फायदेमंद है। डॉक्टर गर्मी के दिनों में खासतौर से इलेक्ट्रोलाइट वॉटर पीने की सलाह देते हैं।

कई बार दस्त होने या शरीर में गर्मी का स्तर बढ़ जाने पर इलेक्ट्रोलाइट वॉटर दिया जाता है। इसे पीने के कुछ ही समय बाद शरीर में ताजगी और ऊर्जा महसूस होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रोलाइट वॉटर क्या है। इलेक्ट्रोलाइट वॉटर को मिनरल वॉटर या अल्कलाइन वॉटर के नाम से भी जानते हैं। इसकी मदद से ही शरीर के अंग ठीक से काम कर पाते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रोलाइट्स ऐसे मिनरल हैं, जो पानी में घुलने पर बिजली बनाते हैं। ये आपके शरीर में तरल पदार्थ के रूप में पूरे शरीर में फैलते हैं और शरीर के कार्यों के लिए इलेक्ट्रिकल एनर्जी का उपयोग करते हैं।

इलेक्ट्रोलाइट वॉटर सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स का ऐसा मिश्रण है, जो दिल से लेकर दिमाग और किडनी तक को सुरक्षित रखने का काम करता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि क्या है इलेक्ट्रोलाइट वॉटर और क्या हैं इसके फायदे।

इलेक्ट्रोलाइट्स क्या होते हैं

इलेक्ट्रोलाइट्स ऐसे मिनरल होते हैं, जो पानी में घुलने पर विद्युत रूप से चार्ज हो जाते हैं। हमारा शरीर हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन और पीने वाले पानी से इलेक्ट्रोलाइट्स बनाता है। ये इलेक्ट्रोलाइट्स पूरे शरीर में फैलकर शारीरिक कार्यों में इलेक्ट्रिकल एनर्जी का उपयोग करते हैं। इनके कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार हैं-
  • शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित करना
  • शरीर के पीएच लेवल को संतुलित करना
  • पोषक तत्वों को कोशिकाओं तक ले जाना
  • तंत्रिका, मांसपेशियों, हृदय और मस्तिष्क की क्षमता को विनियमित करना
  • क्षतिग्रस्त हुए टिशू का पुर्ननिर्माण करना

कई सारे स्पोर्ट्स ड्रिंक और पानी में इलेक्ट्रोलाइट होता है। ऐसा इसलिए होता है कि जब आप एक्सरसाइज के दौरान पसीना बहाते हैं, तो इस समय बहुत अधिक मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स यूज हो जाते हैं, जिन्हें फिर से भरने की जरूरत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की अच्छी मात्रा बनाए रखना न केवल एथलीटों बल्कि सभी के लिए जरूरी है। आप नहीं जानते, लेकिन हमें हंसने, चलने , सांस लेने यहां तक कि सोचने के लिए भी इलेक्ट्रोलाइट्स की बेहद जरूरत है।कई सारे स्पोट्र्स ड्रिंक और पानी में इलेक्ट्रोलाइट होता है। ऐसा इसलिए होता है कि जब आप एक्सरसाइज के दौरान पसीना बहाते हैं, तो इस समय बहुत अधिक मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स यूज हो जाते हैं, जिन्हें फिर से भरने की जरूरत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की अच्छी मात्रा बनाए रखना न केवल एथलीटों बल्कि सभी के लिए जरूरी है। आप नहीं जानते, लेकिन हमें हंसने, चलने , सांस लेने यहां तक की सोचने के लिए भी इलेक्ट्रोलाइट्स की बेहद जरूरत है।

इलेक्ट्रोलाइट वॉटर के फायदे

एक्सरसाइज परफार्मेंस में सुधार करे

एक्सरसाइज करते समय इलेक्ट्रोलाइट वॉटर बड़े काम आता है। इस दौरान पसीने में बहे पानी को बदलने के लिए अतिरिक्त पानी की जरूरत होती है। आपको बता दें कि शरीर के वजन के 1 से 2 प्रतिशत की पानी की कमी से ताकत, गति और ध्यान से फोकस हट सकता है। पसीने में सोडियम सहित इलेक्ट्रोलाइट होते हैं, लेकिन पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्रीशियम की मात्रा कम होती है। इस तरह पसीने में बहे इलेक्ट्रोलाइट्स को बदलने के लिए एक्सरसाइज करते समय सादे पानी के साथ इलेक्ट्रोलाइट पानी पीने की सलाह दी जाती है। यह आपके दिल, मास्तिष्क, मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।
हीट स्ट्रोक से बचाए

गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट वॉटर गर्मी से संबंधित बीमारियों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। शरीर को ठंडा रखने के लिए अन्य तरल पदार्थों के साथ इलेक्ट्रोलाइट का सेवन भी जरूरी है।

दस्त और उल्टी का इलाज है

दस्त और उल्टी जैसी समस्या अगर कई दिनों तक बनी रहे, तो इलेक्ट्रोलाइट वॉटर का सेवन न करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। खासतौर से बच्चों को गंभीर उल्टी और दस्त से निर्जलीकरण की समस्या हो जाती है। निर्जलीकरण से निजात पाने के लिए डॉक्टर इलेक्ट्रोलाइट इन्फ्यूस्ड वॉटर पीने का सुझाव देते हैं। हालांकि डिहाइड्रेशन की समस्या जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए, तो इलेक्ट्रोलाइट उस स्थिति में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते। ऐसे में यदि आप 25 घंटे से ज्यादा समय तक खुद को बीमार या कमजोर महसूस करें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इलेक्ट्रोलाइट वॉटर के भरोसे न रहें।
तंत्रिका तंत्र के कामों को सपोर्ट करे

शरीर में थोड़ी सी भी पानी की कमी आपकी एकाग्रता, सतर्कता और प्रतिक्रिया में कमी ला सकती है। ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट वॉटर का सेवन तंत्रिका तंत्र के कामों को सपोर्ट करने में मदद करता है।
घर पर इलेक्ट्रोलाइट वॉटर कैसे बनाए

जरूरत पड़ने पर घर पर इलेक्ट्रोलाइट पानी बनाना एक प्रभावी तरीका है। एक गिलास इलेक्ट्रोलाइट वॉटर बनाने के लिए आपको चाहिए- एक चौथाई चम्मच- नमक, एक चौथाई कप( 360 मिली )- नींबू का रस, 1.5 कप (360 मिली)- नारियल पानी, 2 कप (480 मिली)- ठंडा पानी लें। सभी सामग्री को एक बड़े गिलास में डालें। अच्छी तरह से मिला लें और फिर ठंडा करने के लिए रख दें। स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!