चंदन केसरी की खबर का असर : ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागा खनिज विभाग


बिलासपुर. चंदन केसरी की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है।अरपा नदी में चल रहे रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पोकलेन व ट्रैक्टरों को जब्त किया है।मालूम हो कि 11 मार्च को “कांग्रेस नेताओं के सरक्षण में धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत घाटों से उत्खनन” के नाम से चंदन केसरी में खबर प्रसारित किया गया था।वही 14 मार्च को भी ” शासन-प्रशासन की निगरानी में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ विपक्ष ने साधी चुप्पी” हेडलाइन से खबर प्रसारित किया था।


खनिज विभाग ने रेत चोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जानकारी के अनुसार माइनिंग टीम ने निरतु स्थित अरपा नदी से रेत की अवैध खनन करते हुए रेत चोरों को रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के नीरतु और कछार अरपा से रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ।मिली सूचना के अनुसार मौके पर खनिज विभाग ने चार पोकलेन 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के अलावा कुछ हाईवा भी बरामद किया है ।सूत्रों ने बताया कि कछार और निरतु में रेत चोरों ने 7 एकड़ क्षेत्र से अधिक करीब 100 एकड़ में रेत का उत्खनन किया है ।खनिज विभाग से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि मौके से पकड़ी गई गाड़ियां किसी ऋषभ और संजय की है। माइनिंग विभाग को मजदूरों ने बताया है कि सौरभ और संजय के आदेश पर ही रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं ।


कार्रवाई के दौरान माइनिंग को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों रेत चोरों के निर्देश पर ही अवैध रेत घाट में 24 घंटे रेत उत्खनन किया जा रहा है। अभी भी कार्रवाई चल रही है ।जानकारी के अनुसार मौके पर जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव  मौके पर थी। खनिज विभाग   के अनुसार जानकारी मिली है कि  निरतु कछार क्षेत्र में कार्रवाई चल रही है । अब देखना यह है कि रेत उत्खनन में बड़े बडे नेता और शहर के रसूखदार लोगो का हाथ है, शहर के ऐसे कई जगह है जहाँ धड़ल्ले से रेत उत्खनन हो रहा है जैसे दयालबंद, शनिचरी, सरकंडा, कोनी, मंगला, ऐसे और कई जगह है क्या खनिज विभाग की टीम यहाँ भी कार्यवाही करेंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!