March 16, 2021
नाबालिग के साथ बदसलूकी करने वाले को सकरी पुलिस ने रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में ही किया गिरफ्तार
बिलासपुर. 15 मार्च को एक महिला ने सकरी थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि उसकी नाबालिग पुत्री, उनकी अपनी दुकान में अकेले बैठी हुई थी। इसी समय वहां बंधवापारा सकरी का निवासी 53 वर्षीय एक अधेड़ शिवकुमार ध्रुव पहुंचा। उसने दुकान में बैठी नाबालिक लड़की से सिगरेट देने के लिए कहा। सिगरेट लेकर वो वहीं खड़े खड़े सिगरेट पीने लगा। इसी समय उसकी नीयत में खोट आ गया और उसने खिड़की से हाथ डालकर नाबालिक लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा। इस पर लड़की जब चिल्लाई तो आरोपी वहां से फरार हो गया। बाद में नाबालिग ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। उसकी मां थाने पहुंची और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी शिवकुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक के अलावा प्रधान आरक्षक छोटेलाल जलवारे, आरक्षक सतीश यादव तथा विशेष चंदेल की सक्रिय भूमिका रही है।