November 23, 2024

YSR कांग्रेस सांसद Raghu Rama Krishna Raju की लोकसभा में अपील, कहा- संसदीय क्षेत्र में जाने के लिए मिले मदद


नई दिल्ली. लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) पार्टी के सदस्य रघु राम कृष्ण राजू (Raghu Rama Krishna Raju) ने मंगलवार को दावा किया कि कुछ राज्यों में विभिन्न तरह के उल्लंघन के मामले केंद्र सरकार के समक्ष उठाने पर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं. इस वजह से वो पिछले एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जा पा रहे हैं. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सांसद रघु ने कहा कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में जाने को लेकर मदद की जरूरत है.

पीएम से अपील
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सांसद ने कहा कि कुछ राज्य अपने बजट से परे जाकर मतदाताओं से लोक-लुभावन वादे करते हैं और इनके लिए बैंकों से कर्ज लिया जाता है. लेकिन इन वायदों को निभा पाना व्यावहारिक नहीं है और इस तरह से बैंकों को नुकसान होगा. राजू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील करते हैं कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिसके तहत बैंक राज्यों की आय के हिसाब से कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करें.

केस दर्ज होने से बढ़ी दिक्कत
उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यों द्वारा इस तरह के उल्लंघन के मुद्दे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष उठाता हूं तो मेरे खिलाफ मामले दर्ज किये जाते हैं.’ राजू ने दावा किया कि ऐसे कुछ कारणों से वह पिछले एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जा सके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post West Bengal Election 2021 : TMC अपने घोषणापत्र में कर सकती है ये 10 बड़े ऐलान, Mamata Banerjee करेंगी जारी
Next post भागवत कथा में शामिल हुए अंकित गौरहा, कहा भागवत पुराण आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है
error: Content is protected !!