विधायक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, कोविड-19 को लेकर दिए विशेष निर्देश

बिलासपुर. विधायक एवं रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य शैलेष पांडेय ने रेल्वे स्टेशन में कोविड-19 की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया, रेल्वे अधिकारियों, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा की स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था का जायजा लिया, स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने वालों का रिकार्ड रखने के साथ टेस्टिंग के निर्देश दिए, विधायक शैलेष पांडे रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य भी है। उन्होंने कहा कि रेल्वे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था जरूरी है। रजिस्टर चेक किये गए है, स्वास्थ्य कर्मियों को बिलासपुर उतरने वाले सभी यात्रियों का रिकार्ड रखने के लिए कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन यात्रियों की देखरेख की जा सके रेल्वे के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है वैक्सीन लगाने के लिए सबको कहा गया है जिले में वैक्सीन की कोई कमी नही है, समय समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है।

विधायक शैलेष पांडेय ने कुलियों से मुलाकात कर समस्या से अवगत हुए, कुलियों ने पेयजल समस्या को लेकर अवगत कराया, मौके पर ही विधायक ने रेलवे स्टेशन मास्टर को वाटर कूलर क्रय करने के लिए चेक प्रदान किया, साथ ही कोविड-19 नियमो के पालन  के साथ काम करने की सलाह दी। इसके अलावा कुलियों ने अपनी कुछ समस्या बताई जिसे भी जल्द रेल्वे अधिकारियों से बात कर सुलझाने का भरोसा दिलाया है,विधायक शैलेष पाण्डेय ने निरिक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के रेस्तरां एवं दुकानों की साफ सफाई का भी जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने जनता भोजन का स्वाद भी लिया ।निरिक्षण के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन मास्टर श्री किशोर निखारे, रेलवे पुलिस बल अधिकारी श्री शुक्ला जी, मुख्य टिकट निरिक्षक नासिर खान, पार्षद रामा बघेल, भरत कश्यप, सांई भास्कर, एल्डरमैन काशी रात्रे, अखिलेश गुप्ता, अजरा खान, सुबोध केसरी, रेलवे ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, सुनिल सिंह, शेख असलम, सैय्यद इमरान, विक्की आहूजा, रिंकू छाबड़ा, अभिलाष रजक, सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!