न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले में एक निजी होटल में आयोजित न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर से मेरा आत्मीय संबंध रहा है। अरपा नदी से भावनात्मक लगाव है, अरपा हमारा गौरव है। सीमित संसाधनों के बावजूद बिलासपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

न्यायधानी गौरव सम्मान, बिलासपुर की बात कार्यक्रम में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी से कई दौर की बैठकें हुई है। 3सी कैटेगरी लाइसेंस के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां एयरपोर्ट के लिए पारित अशासकीय संकल्प में ही 27 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान कर दिया गया था। जिस प्रकार बिलासपुर जिले को एयरपोर्ट की सुविधा दी गई है उसी प्रकार जिले के विकास के लिए छ.ग. सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कार्गाे हब की मांग इसलिए की हैं ताकि यहां के उत्पादों को बाहर का बाजार मिल सके। हमारा प्रयास है कि छ.ग. के कोदो कुटकी को हम ब्रांड बना सके। यहां उत्पादित किए जाने वाले चीजों में वैल्यू एडीशन की आवश्यकता है। हम सी-मार्ट खोलने का प्रयास कर रहें है। जिससे छ.ग. में उत्पादित सभी वस्तुएं एक ही जगह पर लोगों को आसानी से मिल जाएँ। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश किसानों का प्रदेश है। सरकार किसानों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् है। किसानों के हित में हम लगातार लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधोसरंचना विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम में छ.ग. शासन के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री उमेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का हेलीपेड में आत्मीय स्वागत :  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन पर जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी हेलीपेड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, अभयनारायण राय, विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!