November 25, 2024

शनिचरी रपटा में ठेले वालों का कब्जा, नहीं होती कार्रवाई


बिलासपुर. शनिचरी रपटा से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। रोजाना यहां जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। छोटा रपटा होने के कारण हादसे भी हो रहे हैं इसके बाद भी अतिक्रमण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। रपटा में ठेला और सब्जी भाजी की दुकाने लगती है जिनके कारण जाम लगती है और हादसे का भी खतरा हर समय बना रहता है। अरपापार के लोगों की सुविधा को देखते हुए शनिचरी रपटा का निर्माण किया गया है। इसके पूर्व  लोग नदी के रास्ते अरपा पार आया जाया करते थे बारिश के दिनों में नाव का भी सहारा लेना पड़ता था। रपटा में रोजाना सब्जी भाजी, मछली फल इत्यादि बेचने वाले सड़क को घेरकर बैठ जाते हैं। जिसके चलते दो पहिया व चार पहिया वाहन धारियों के अलावा पैदल आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामाा करना पड़ता है वहीं हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। अतिक्रमण निवारण  दल व यातायात पुलिस द्वार यहां कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके चलते ठेला लगाने वालों का हौसला बुलंद है। हाल ही में रपटा में दुर्घटना के कारण एक युवक की मौत भी चुकी है। इससे पूर्व भी कई बार हादसे हो चुके हैं। रपटा के दोनों छोर पर यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है लेकिन इनका ध्यान अतिक्रमण करने वालों पर नहीं जाता, यह बात समझ से परे है। ऐसा लगता है कि राहगिरों को हो रही दिक्कतों से नगर निगम और यातायात विभाग को कोई लेना नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 22वां श्री श्याम फाल्गुन वार्षिक महोत्सव 23 से मनाया जायेगा
Next post मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़ाने से सीमेंट के दाम बढ़े : कांग्रेस
error: Content is protected !!