March 20, 2021
एयू के 5 छात्रों का रिलायंस रिटेल कंपनी में हुआ चयन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में शनिवार को रिलायंस रिटेल कंपनी ने प्लेसमेंट कैंप लगाया कैंप में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले होटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी विभाग विभाग के 5 छात्रों का मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में चयन हुआ। चयनित छात्रों में अंकुर अनिमेष सोना, सौम्या सिंह, चंद्रप्रकाश, तेजस्विनी साहू, मृदुल त्रिपाठी जिनको 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर हामिद अब्दुल्ला एवं प्रोफ़ेसर हेरी चार्ज , दिव्यानी सोनी और जोजी जोस उपस्थित रहे।