इन्दौर के पत्रकार गणेश तिवारी ने निभाई सच्ची मानवता की मिशाल

इन्दौर. युवती सड़क किनारे एक्सीडेंट होने से पड़ी थी मदद के लिए नहीं आ रहा था कोई ऐसे में पत्रकार गणेश तिवारी ने मानवता का धर्म निभाते हुए युवती को एक्टिवा में लेकर पहुंचे। हॉस्पिटल जहां उसका इलाज जारी है ज्ञात हो कि महिला स्वयं इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में नर्स वह हॉस्पिटल से घर की तरफ जा रही थी तभी अज्ञात कारणों से उनका भयावह एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से वह सड़क किनारे तड़पती हुई पड़ी थी नहीं आ रहा था कोई सहायता के लिए आगे ऐसे में पत्रकार ने जुटाई हिम्मत और की महिला की सहायता।

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का हुआ एक्सीडेंट, महिला थी बेहोशी की हालत में अगर समय रहते उपचार नही मिलता तो जा सकती थी जान, पत्रकार गणेश तिवारी ने उस महिला को खुद एक्टिवा पर लेकर सनशाइन हॉस्पिटल पहुंचे वहां पर उस महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला अब स्वस्थ है जिसका नाम सुमन रेड्डी है जो कि  सेल्बी हॉस्पिटल में नर्स है जो कि अब खतरे से बाहर है।
https://youtu.be/c2MxbhBklg8

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!