जेसीआई वांजलि ने आम जनता से की अपील, कहा- मास्क और सेनेटाइजर कर मनाये होली का त्योहार

रायपुर. जेसीआई रायपुर वामअंजलि द्वारा वृंदावन हाल में पूर्व होली मिलन का आयोजन किया गया. पी आरओ सविता गुप्ता ने बताया  सीनियर्स डॉक्टर अनन्या मिश्रा, महक, प्रेसिडेंट 2021 की संगीता अनल और सेक्रेटरी सीनू नायक के मार्गदर्शन और इस प्रोग्राम की डायरेक्टर सुषमा बंजारे के सहयोग से  सभी टीम मेंबर्स ने इस बार मास्क पहनकर सैनिटाइजर का उपयोग करके  फूलों की होली मनाई और यह संदेश भी दिया कि यदि हम चाहें तो सावधानीपूर्वक त्योहारों को मना सकते हैं और आम जनता से आग्रह किया कि इस होली में मास्क पहनकर हाथों में ग्लब लगाकर और पल-पल सैनिटाइजर का उपयोग करके भी होली त्यौहार मनाया जा सकता है. जिसका उदाहरण वृंदावन हाल में देखने को मिला जिसे लेकर रायपुर राजधानी में सराहना हो रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!