मंडल रेल प्रबधंक कार्यालय के सामने डीजल इंजन को स्थापित किया गया

बिलासपुर. रेलवे की विरासत से लोगों को परिचय कराने तथा कार्यालयों के सौंदर्यीकरण हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने छोटी लाइन में चलने वाली डीजल इंजन को स्थापित किया गया। वर्तमान में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है। लोगों को छोटी लाइन के इंजनो से रुबरू कराने तथा कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु यह कार्य किया जा रहा है। मोतीबाग नागपुर से इस इंजन को विशेष रूप से लाया गया है। इसे रखने हेतु अभनपुर से इसके पटरी को मंगाकर यहां स्थापित किया गया। इसके स्थापित होने से कार्यालय परिसर बेहतर दिखाई देने लगा है साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को रेलवे की इस विरासत को देखने का सुअवसर मिलेगा। 38 साल पुराने इस इंजन का निर्माण 08 मई1981 को चितरंजन लोको मोटिव कारखाना में हुआ था। इसका नंबर 183 टाइप ZDM3A है। इस इंजन का मेंटेनेंस मोतीबाग वर्कशॉप में हुआ है। यह इंजन नैनपुर-मंडला फोर्ट लाइन पर चल रही थी