November 27, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

जिला पंचायत के कृषि स्थायी समिति की बैठक 26 मार्च को  :  जिला पंचायत बिलासपुर के कृषि स्थायी समिति की बैठक 26 मार्च को दोपहर 12 बजे कार्यालय संयुक्त संचालक पशुधन सेवा बिलासपुर पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
इस बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन सहित, जैसे-कृषि विभाग से सम्बद्ध विभागों उद्यान, पशुपालन, मतस्य पालन, बीज निगम, सहकारी बैंक, क्रेडा, सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग के वित्तीय वर्ष समाप्ति पर प्रमुख योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का दौरा कार्यक्रम :  छ.ग. शासन के वाणिज्य कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 25 मार्च गुरूवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री लखमा 25 मार्च को प्रातः 11.30 रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहंुचेंगे। यहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 01 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01.10 बजे बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के आडिटोरियम पहंुचेंगे और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात् वे अपरान्ह 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्य मानसिक चिकित्सालय में मनाया गया विश्व क्षय दिवस : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी बिलासपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. बी.आर. नंदा की अध्यक्षता में आयेाजित इस संगोष्ठी में डाॅ. बी. आर. होतचंदानी, भेषज विशेषज्ञ ने टी.बी. के प्रकार एवं ईलाज में बरती जाने वाले सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टी.बी. के रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे आर.एन.टी.सी.पी. एवं एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम के बारे में बताया। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. बी.आर. नंदा ने अपने संबोधन में बताया कि प्रति वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को क्षेय रोग के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि टी.बी. की खोज सर राबर्ट काक्स के द्वारा सन 1882 में किया गया था। संगोष्ठि के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जागरूकता अभियान इसलिए भी अतिआवश्यक है, क्योंकि एक टी.बी. से ग्रस्त मरीज का उपचार नहीं किया गया है, तो वह एक वर्ष में 8 से 10 लोगों को ग्रस्त कर सकता है । लैब टेक्नीशियन चन्द्रमणी सिंह ठाकुर ने भी टी.बी. के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। संगोष्ठी में चिकित्सालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

शासकीय उद्यान रोपणी बहतराई में आम फल बहार नीलामी 26 मार्च को : शासकीय उद्यान रोपणी बहतराई विकासखण्ड तखतपुर में 26 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को आम फल बहार नीलामी किया जायेगा। उप संचालक उद्यान बिलासपुर ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश अनुसार नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कार्यालय के उपेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सहायक ग्रेड-02 को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है और उन्हें नीलामी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आज : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज 25 मार्च 2021 को जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के सभागार में किया गया है। कार्यशाला में वर्ष 2019 से वर्ष 2024 तक के नई औद्योगिक नीति पर चर्चा होगी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कार्यशाला की अध्यक्षता वाणिज्यक कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर डाॅ. रश्मि आशिष सिंह, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक डाॅ. रेणू जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, मरवाही विधायक डाॅ. के.के. धु्रव, अध्यक्ष छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर बैजनाथ चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम एवं जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी उपस्थित रहेंगे।

अवैध शराब व महुआ पास बरामद : कलेक्टर बिलासपुर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देशन में आगामी होली त्यौहार पर जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वृत्त तखतपुर के ग्राम सोनबंधा में 537 लीटर महुआ शराब तथा शराब बनाने योग्य 7760 कि.ग्राम महुआ पास जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क)(च), 34 (2) व 59 (क) के तहत् गैर जमानतीय के 07 प्रकरण एवं धारा 34(1)(क)(च) के तहत् जमानतीय के 01 प्रकरण सहित कुल 08 प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त महुआ शराब का बाजार मूल्य 107400 रूपये तथा शराब बनाने के लिए तैयार महुआ पास की कीमत 518000 रूपये कुल 625400 आंकलन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
Next post एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर फाग की मस्ती में झूमते लोग
error: Content is protected !!