मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुवाहाटी पहुंचकर कंट्रोल रूम के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात


गुवाहाटी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं असम के मुख्य पर्यवेक्षक गुवाहाटी के राजीव भवन पहुचे। पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता एवं कंट्रोल रूम के सदस्य डॉ.विकास पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ऐसे नेता है जिन्होंने राजनीतिक पटल के साथ भारत के नक्शे पर भी छत्तीसगढ़ को पहचान दिए है।


विकास पाठक ने कहा कि असम के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने विश्वास जताया है ओर आज उन्ही के नेतृत्व पर असम पर काँग्रेस चुनाव लड़ रही है और निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुवाहाटी के राजीव भवन पहुच कर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर गरजे। प्रेस कांफ्रेंस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गिरीश देवांगन, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ,बबिता शर्मा भी उपस्थित थे।


भूपेश बघेल ने बताया कि झूठी ओर मक्कार को दोगली कहते है परन्तु बीजेपी तो तोगली सरकार है। एक तरफ बंगाल में कहती है CAA लागू करेगे, वही असम पर CAA पर चुप रहती है। क्या बंगाल भारत से अलग है या बंगाल भारत का हिस्सा नही है। प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कंट्रोल रूम के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओ की सराहना किये और कहा कि ये वो कार्यकर्ता है जो दो महिनी से घर से दूर रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे है।


कार्यकर्ताओ की मेहनत से आज असम में काँग्रेस की महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कंट्रोल रूम के इंचार्ज अरुण भद्रा, सोमेन चटर्जी, डॉ.विकास पाठक, सरबजीत ठाकुर, रेहान खान, सैय्यद फारुख, तपन गुहा, विमल घोषाल, तारा बेगम, शायरा बेगम एवं कंट्रोल रूम के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!