March 26, 2021
होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा : यात्रा के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे द्वारा होली के अवसर पर रांची, गया एवं पटना की ओर चलने वाली गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल गाड़ी दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी । 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 27 मार्च, 2021(शनिवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 30 मार्च, 2021(मंगलवार) को छुटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर.डी, 03 सामान्य, 13 स्लीपर, 03 एसी-III एवं 02 एसी-II श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेगी ।