November 25, 2024

PUBG ने बनाया एक और New Record, डाउनलोड के मामले में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार


बीजिंग. PUBG Mobile भले भारत में बैन हो चुका हो. लेकिन इसके बावजूद इस पॉपुलर गेम की रफ्तार में जरा भी कमी नहीं आई है. PUBG Mobile पूरी दुनिया में नए रिकॉर्ड बना रहा है.

100 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड
दुनियाभर में लोकप्रिय हुए चीन के मोबाइल गेम पबजी मोबाइल को चीन के बाहर कुल 100 करोड़ लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है. कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘दुनिया में सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक पबजी मोबाइल ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. टेनसेंट के अनुसार, चीन के बाहर 100 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.’

एनालिटिक फर्म सेंसर टावर के आंकड़े के मुताबिक, डाउनलोड के मामले में पबजी दो अन्य गेमों से पीछे रहा है. ये किलू गेम्स का सबवे सर्फर्स और किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट का कैंडी क्रश सागा है. कंपनी ने अपने ऑनलाइन गेम पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की और दावा किया कि चौथी तिमाही में इसका राजस्व 29 प्रतिशत बढ़ा है. ऐसा चीन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वीडियो गेम के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में उछाल आने के चलते हुआ है.

1 अप्रैल को लॉन्च होगा PUBG का नया सीजन
बताते चलें कि PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) Mobile Lite Season 22 अगले हफ्ते मार्च 30 को खत्म हो रहा है. भले पबजी सीजन 22 अगले हफ्ते खत्म होने वाला है. लेकिन गेम प्रेमियों को अभी से नए सीजन का इंतजार है. 1 अप्रैल को PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) Mobile Lite Season 23 लॉन्च होगा.

भारत-चीन सीमा विवाद के बाद PUBG Mobile को पिछले साल सितंबर महीने में बैन किया गया था. हालांकि अभी भी इस गेम को डेस्कटॉप पर खेला जा सकता है. PUBG Mobile को हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी बैन किया गया है. यहां की सरकार ने कुछ शिकायतों के बाद इस गेम को बैन करने का फैसला लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Maha Shopping Festival : Paytm Mall लेकर आया शानदार होली सेल, मिल रहा 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट
Next post Hardik Pandya को Natasa Stankovic ने स्विमिंग पूल में किया किस, Photo ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
error: Content is protected !!