Vi ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, Prepaid Recharge कराने पर मिल रहा 60 रुपये तक का Cashback


नई दिल्ली. Vi (Vodafone- Idea) ग्राहकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को कैशबैक देने का फैसला किया है. अब आपके हर रिचार्ज पर कैशबैक मिल सकता है. यहां जानिए क्या चल रहा है ऑफर…

Vi का नया कैशबैक ऑफर
भारत की निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक Vi ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है. अब ग्राहक प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) कराने पर कैशबैक (Cashback) भी पा सकते हैं. कंपनी ने कुछ खास रिचार्ज प्लान्स में ये ऑफर निकाला है.

March Flash Sale
वी ने होली के दिन शुरू हुए इस ऑफर को March Flash Sale का नाम दिया है. इसमें Vi ग्राहकों को 199 रुपये से लेकर 2,595 रुपये तक के रिचार्ज प्लान्स में कैशबैक दिया जा रहा है.

इन प्लान्स में मिलेगा 20 रुपये का कैशबैक
रिपोर्ट के मुताबिक आप 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये, 301 रुपये, 398 रुपये, 401 रुपये और 405 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा 40 रुपये का कैशबैक
प्राप्त जानकारी के अनुसार Vi के ग्राहकों को 399 रुपये, 449 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये, 558 रुपये, 595 रुपये और 601 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 40 रुपये का प्लैट कैशबैक (Cashback) मिलेगा.

60 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा
बताया जा रहा है कि 2,595 रुपये तक के रिचार्ज प्लान में कंपनी 60 रुपये का कैशबैक दे रही है. जानकारों का कहना है कि Vi कुल मिलाकर वैलिडिटी के हिसाब से कैशबैक दे रही है. मसलन, 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स पर 20 रुपये का कैशबैक है. वहीं, 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स में 40 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है. वहीं कंपनी 84 दिन वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में 60 रुपये का कैशबैक दे रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!