November 23, 2024

T Natarajan के बाद Shardul Thakur को भी Gift में मिली Mahindra Thar, Anand Mahindra ने पूरा किया अपना वादा


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कार गिफ्ट करने का वादा किया था और उन्होंने अब पूरा कर दिया है. इसकी जानकारी खुद शार्दुल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

शार्दुल को मिली ‘महिंद्रा थार’
शार्दुल ठाकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा. नई महिंद्रा थार आ चुकी है. महिंद्रा कंपनी ने इसे जबरदस्त तरीके से बनाया है. मैं इस एसयूवी को ड्राइव करके काफी खुश हूं. इस जेस्चर को हमारे देश के युवा काफी पसंद करेंगे. एक बार फिर से श्री आनंद महिंद्रा और प्रकाश वाकंकर जी का शुक्रिया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर हमारे योगदान को सराहा.

नटराजन को भी मिली SUV
टी नजराजन (T Natarajan) को ये कार पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ी बात रही. यहां तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि जिस तरह से लोगों का प्यार मुझे मिला है उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. बेहतरीन लोगों का समर्थन और हौसलाअफजाई मेरे लिए रास्ते तलाश करने में मददगार साबित होता है.

गाबा टेस्ट की जर्सी गिफ्ट की
एक दूसरे ट्वीट में टी नजराजन (T Natarajan) ने लिखा- मैं आज नई एसयूवी थार गाड़ी को ड्राइव करते हुए अपने घर लाया, आज मैं श्री आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे सफऱ और उनकी सराहना के लिए शुक्रिया. क्रिकेट के लिए आपके प्यार देखते हुए, गाबा टेस्ट की जर्सी आपको गिफ्ट कर रहा हूं.

इन क्रिकेटर्स पर भी मेहरबान रहे आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने न सिर्फ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और नटराजन (T Natarajan) को बल्कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शुभमन गिल (Shubman Gill), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को भी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) गिफ्ट में देने का वादा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाओं और पुरुषों को Diabetes करती है अलग-अलग तरह से परेशान, ऐसे करें पहचान
Next post ICC ने टीम की Bench Strength बढ़ाने की इजाजत दी, Team India को मिलेगा World Test Championship Final में फायदा
error: Content is protected !!