Weight loss : ‘नाटे’ लोगों को वजन घटाने में क्यों आती है इतनी परेशानी, जानें ये लोग कैसे करें अपना वेट लॉस
कम हाइट वाले लोगों के लिए तेजी से वजन कम करना कठिन टास्क है। लेकिन अपनी जीवनशैली की आदतों में बदलाव कर आसानी से वजन कम कर सकते हैं।
वजन घटाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यह एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है और यदि आपकी हाइट औसतन से भी कम है तो वजन कम करना और भी बड़ी मुसीबत बन जाता है।बता दें कि आपके हार्मोन, सेक्स, उम्र और जीवनशैली की आदत जैसे कई कारक वजन घटाने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। इन सबके अलावा एक और चीज है , जो वजन घटाने की प्रक्रिया को निर्धारित करती है, वो है आपकी हाइट। छोटी हाइट के कारण भी वजन घटाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।
जबकि अधिक दुबली मांसपेशियों का मतलब है हाई बीएमआर और तेजी से वजन कम होना। यानि की जो लोग लंबे होते हैं, उनका मेटाबॉलिज्म तेज होता है। तेज मेटाबॉलिज्म वाले लोग आसानी से वजन कम कर सकते हैं। इसके अलावा लंबे लोगों की तुलना में छोटी हाइट वाले लोगों की मांसपेशियां भी कम होती हैं। इन दोनों कारकों की वजह से लंबी हाइट के लोगों की तुलना में छोटे लोग बमुश्किल वजन कम कर पाते हैं।
कम मात्रा में खाएं- कम हाइट वाले लोग कम कैलोरी बर्न कर पाते हैं। इसलिए उन्हें कम कैलोरी का सेवन करना चाहिए। जरूरी नहीं कि आपके और आपके लंबे दोस्त को समान कैलोरी की आवश्यकता हो। इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार ही खाएं। एक बार पेट भर जाने पर रूक जाएं। अनहेल्दी फूड आइटम्स खाने से बचें।