November 23, 2024

SA vs PAK : फेक फील्डिंग कर Fakhar Zaman का सपना तोड़ने वाले Quinton de Kock को अब मिली बड़ी सजा


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में प्रोटियाज टीम ने एक कांटे के मुकाबले के बाद 17 रनों से बाजी मार ली है. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 341 रन बनाए थे, इसके जवाब में मेहमान टीम 9 विकेट खोकर 324 रन ही बना सकी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने फेक फील्डिंग कर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) को रनआउट करवा दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें अब एक बड़ी सजा दी है.

डिकॉक ने भटकाया ध्यान
फखर जमां ने पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक शॉट खेल जल्दी से पहला रन पूरा किया. जब वो दूसरा रन लेने दौड़े तो दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने फखर का ध्यान भटकाते हुए नॉन स्ट्राकर इंड की तरफ इशारा किया. इतनी देर में एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने गेंद को विकेट पर हिट कर दिया था. फखर 193 रन बनाकर ऑउट हो गए.

दूसरे दोहरे शतक से चूके
क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) की चालाकी के चलते फखर अपने दूसरे दोहरे शतक से चूक गए. फखर ने इससे पहले 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अगर फखर अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लेते तो वे रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं.

आईसीसी ने दी सजा
फेक फील्डिंग के चलते क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को आईसीसी ने अब सजा दी है. आईसीसी ने डिकॉक पर मैच फीस का 75% और बावुमा के ऊपर 20% जुर्माना लगाया है. इन दोनों दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को आईसीसी (ICC) के नियम 41.5.1 के तहत दोषी पाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Kapalbhati Pranayama : 100 से भी ज्यादा बीमारियों का इलाज है ये आसन, जबरदस्त हैं इसके फायदे
Next post IPL 2021 : शादी के बाद Jasprit Bumrah की ताबड़तोड़ वापसी, घातक यॉर्कर से उड़ा दी विकेट
error: Content is protected !!