Google Pay, Paytm और PhonePe को मिलेगी जोरदार टक्कर, आ रहा New OnePlus Payment App


नई दिल्ली. अगर आप मौजूदा पेमेंट ऐप्स (Payment Apps) से खुश नहीं हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय बाजार में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने भारतीय ऑनलाइन पेमेंट मार्केट में घुसने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

OnePlus ला रही नया पेमेंट ऐप
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक पेमेंट ऐप लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने डिजिटल पेमेंट बाजार में घुसने की तैयारियां पूरी कर ली है.

भारत में मिला OnePlus को नया ट्रेडमार्क
रिपोर्ट के अनुसार भारत में नए पेमेंट ऐप को लॉन्च करने से पहले OnePlus के एक खास ट्रेडमार्क फीचर की खूब चर्चा हो रही है. कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS में इस नए फीचर के लिए आवेदन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार OnePlus को नया ट्रेडमार्क मिल गया है.

OnePlus Pay होगा ऐप का ना
बताया जा रहा है कि OnePlus के नए पेमेंट ऐप का नाम OnePlus Pay होगा. ये पेमेंट ऐप मौजूदा बाजार में Google Pay, Paytm, PhonePe और WhatsApp Payment जैसी दिग्गज ऐप्स को टक्कर देगा.

जल्द शुरू होगा नया ऐप
जानकारों का कहना है कि OnePlus का नया पेमेंट ऐप इस महीने से शुरू हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus भारत में लगभग सभी तरह के सेगमेंट में उतरने की कोशिश कर रही है. शुरुआती सालों में कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन्स उतारे. अब कंपनी स्मार्ट टीवी और स्मार्ट वॉच सेगमेंट में भी उतर चुकी है. बताते चलें कि OnePlus Pay भले भारत के लिए नया ऐप होगा लेकिन कंपनी चीन में पहले से ही ये सेवा दे रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!