सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से भरा नामांकन, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला भी उनके साथ रहे. नामांकन के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘हरियाणा में बीजेपी 75 पर रुकेगी या हरियाणा की जनता बीजेपी को 75+ पार कराएगीं ये तो सिर्फ हरियाणा की जनता तय करेंगी.’ नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने पूजा और हवन किया.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री जी को नामांकन के लिए बधाई देता हूं. हरियाणा एक नई दिशा में आगे बढ़ा है. इसमें कोई संदेह नहीं है 75+ का जो नारा दिया गया है, जरुर 75 + का लक्ष्य सफल होगा. हरियाणा में मनोहर लाल जी को लेकर जनता में उत्साह है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार दोबारा आएगी.’
बता दें कि साल 2014 में मनोहर लाल खट्टर को करीब 64 हजार वोटों से जिताया था. पिछली बार इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहा था.