बिलासपुर-रायगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर – रायगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा ! इसके फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 08 से 13 अप्रैल, 2021 तक ,( 06 दिन तक) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
देरी से होने वाली गाडियों :-
1. दिनांक 07 से 12 अप्रैल, 2021 तक (कुल 06 दिन तक) गाडी संख्या 08477 पूरी — योगनगरी स्पेशल ट्रेन पूरी से 02 घंटे देरी रवाना की जाएगी ।
2. दिनांक 08 एवं 10 अप्रैल, 2021 को (कुल 2 दिन) गाडी संख्या 02222 हावड़ा – मुंबई स्पेशल ट्रेन को हावड़ा 01 घंटे 15 मिनिट देरी रवाना की जाएगी।
3. दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को कुर्ला से छूटने वाली 02101 कुर्ला – हावड़ा स्पेशल ट्रेन को नागपुर एवं बिलासपुर के बीच 45 मिनिट नियत्रित किया जाएगा !