Shopian Encounter : सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, अब तक 3 आतंकी ढेर, Top Commander को घेरा


जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों (Security Force) ने 3 आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है, जबकि दो आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है. आतंकियों की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है, जिसका सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने अंसार गजवातुल हिंद के सरगना इम्तियाज अहमद को घेर रखा है. एक अधिकारी ने बताया कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं.

बातचीत के लिए इमाम को भेजा
आतंकी एक मस्जिद में छिपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद में भेजा है, ताकि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया जा सके. पुलिस के मुताबिक, पूरी कोशिश की जा रही है कि मस्जिद को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे. इसके लिए इमाम साहब को आतंकियों से बातचीत के लिए भेजा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

अभी जारी है Operation
पुलिस सूत्रों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि अंसार गजवातुल हिंद के सरगना इम्तियाज अहमद को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी है और कुछ समय बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पिछले महीने मारे गए थे 4 Terrorist
इससे पहले, 22 मार्च को शोपियां जिले में ही सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे. दरअसल, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने देर रात तलाशी अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को भी कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. गौरतलब है कि सुरक्षा बल आतंकियों का नेटवर्क खत्म करने में लगे हैं. इसी के तहत आतंकियों को खोज-खोजकर ठिकाने लगाया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!