उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 4 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

बिलासपुर.वाणिज्य विभाग के 04 कर्मचारियों को विगत महीने टिकट चैकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मंडल के 04 टिकट चेकिंग कर्मचारी सर्वश्री प्रम्पी कुमार टीटीआई शहडोल, श्री अंकुश कुमार टीई बिलासपुर, श्री जे.के.जायसवाल टीटीआई बिलासपुर एवं श्री पी.के.झा टीई बिलासपुर द्वारा विगत महीने विभिन्न दिवसों में प्रतिदिन टिकट चेकिंग आय अर्जित करने में महत्वपूर्ण निभाई गई। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, सहा.वाणिज्य प्रबंधक श्री के.सी.स्वाइन सहित वाणिज्य विभाग के कर्मचारी-गण उपस्थित थे। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना की गई तथा उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।