सिर्फ 47 रुपये में 28 दिन कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी Data का ऑफर दे रही ये कंपनी


नई दिल्ली. अगर आप भी कम पैसों में महीने भर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 GB इंटरनेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) लॉन्च कर दिया है.

सिर्फ 47 रुपये का होगा रिचार्ज
सिर्फ 47 रुपये में मिलने वाले इस प्लान के तहत BSNL यूजर्स को 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1 GB इंटरनेट और 100 SMS मिलेंगे. माना जा रहा है कि BSNL के इस छोटे रिचार्ज कूपन से एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है. BSNL के इस ऑफर को कुछ लोग मास्टरस्‍ट्रोक भी बता रहे हैं.

एयरटेल, जियो और Vi के सस्ते प्लान
रिचार्ज चार्ट पर नजर दौड़ाएं तो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल कंपनी 100 रुपये से कम कीमत में दो प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. पहला 79 रुपये और दूसरा 49 रुपये का है. इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को महज 200MB का ही डेटा मिल पाता है. जबकि जियो ने 51 रुपये और 21 रुपये वाले प्लान ऑफर किए हैं, लेकिन ये दोनों ही टॉप-अप प्लान्स हैं जिसमें कोई वैलिडिटी नहीं मिलती. इसी तरह वोडाफोन-आइडिया भी 48 रुपये और 98 रुपये को दो प्लान्स ऑफर करती है. लेकिन इसमें भी फायदे सीमित हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!