शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे छात्रसंघठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ

जाँजगीर चापा. छत्तीसगढ राज्य के जाँजगीर चापा जिला के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे दिनांक 01/10/2019 को प्रतिशत वेस से मनोनीत छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे मनोनीत छात्रो की सूची कुछ इस प्रकार है- कचरा कुमारी जाटवर एम. ए. तृतीय सेमेस्टर हिंदी ( अध्यक्ष), पूजा कुमारी एम .ए.प्रथम सेमेस्टर राजनीतिक विज्ञान (उपाध्यक्ष), रितु रात्रे बी. एस. सी. अंतिम वर्ष गणित( सचिव), यशोदा जांगणे बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष गणित ( सहसचिव),है।आज के कॉलेज के कार्यक्रम मे मुख्य रुप से श्रीमती यू. एन. जायसवाल ( प्राचार्य), श्री सी. आर. कोसले जी डॉ डी.आर. भारती, श्री मती पूनम कोरी, श्री जी. सी. पटेल, डॉ आर. के. नामदेव,डॉ योगेश्वर बघेल, श्री अजय महिलांगे, श्री सूरज सांडील, श्री भास्कर चंद्रा, कु.किरण बाला भारती, कु.शकुन्तला खूँटे, श्री मती शशी साहू, श्री दिलिप खुराना, श्री मती मंजू खूँटे जी, श्री सोमेश कुमार घितौणे,(प्रयोग शाला शिक्षक), श्री के. एस. पोर्ते ( प्रयोग शाला शिक्षक), श्री उदय सिंह बर्मन (प्रयोग शाला शिक्षक) ,श्री करन अजगल्ले जी पत्रकार और समस्त विध्यार्थी गण उपस्तिथित थे।