IPL 2021: Punjab Kings पर कहर बनकर टूट सकता है Rajasthan Royals का ये खिलाड़ी
मुंबई. IPL सीजन 14 का चौथा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स के ट्रम्प कार्ड होंगे.
क्रिस मॉरिस होंगे राजस्थान के ट्रम्प कार्ड
चोट के कारण IPL के सीजन के पहले भाग से जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद, मॉरिस को अपनी टीम के फ्रंटलाइन गेंदबाज की जिम्मेदारी निभानी होगी, क्योंकि राजस्थान पर पंजाब किंग्स की पावर-पैक बल्लेबाजी को रोकने की चुनौती होगी. राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी समस्या विदेशी तेज गेंदबाजों की की कमी है. पिछले साल आर्चर दूसरों से कोई समर्थन पाने में विफल रहे, क्योंकि केवल स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस बार हालांकि मॉरिस को तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का समर्थन हासिल होना चाहिए.
ये है राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या
मुस्ताफिजुर रहमान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी. बल्लेबाज जोस बटलर, ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स और मॉरिस के साथ निश्चित रूप से, आरआर को रहमान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में काफी सोचना होगा क्योंकि उसके पास लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मिलर जैसे हार्ड हिटिंग बल्लेबाज भी हैं.
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने बताया कि संजू सैमसन और मैं दोनों सहमत होंगे कि जोफ्रा आर्चर का नहीं होना हमारे लिए एक बड़ा झटका है. जोफ्रा हमारे संयोजन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उसके पास में नहीं होना दुर्भाग्य से एक वास्तविकता है. हमें इसके चारों ओर काम करना होगा और उसी अनुसार योजना बनानी होगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह.