April 13, 2021
कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच ने की घर पर हिन्दू नववर्ष मनाने की अपील
बिलासपुर.हिन्दू नववर्ष एवम् नवरात्रि की अनन्त शुभकामनाओ के साथ कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ एवं युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने सभी को बधाइयां प्रेषित की है साथ ही सभी से अपील भी की है कि मंगलवार को आप सभी अपने घर मे मंगल कार्य व पूजा अवश्य करे। कल का दिन हम सभी हिन्दुओं के लिये विशेष दिन है हम अपने नववर्ष को बड़े ही शान और संस्कृति के साथ मनाएंगे। आप सभी अपने घरों में भगवा ध्वज लहराऐंगे, शाम होते ही दिप प्रज्वलित कर रंगोली भी बनाएंगे और आप अपने नववर्ष की शुभकामनाएं सभी बड़ों को चरण स्पर्श के साथ देंवे।