April 16, 2021
बिलासपुर के दो और अस्पतालों में आज से शुरू हुआ कोविड 19 के संक्रमित मरीजों का इलाज

बिलासपुर. बिलासपुर शहर के दो और निजी अस्पतालों में आज से कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का उपचार प्रारंभ हुआ है। इनमें एक अस्पताल व्यापार विहार स्थित “विनायक हॉस्पिटल” है वहीं दूसरा अस्पताल अग्रसेन चौक स्थित “स्टार हॉस्पिटल” है। इन दोनों ही अस्पतालों में आज से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार प्रारंभ हुआ है। और, इन दोनों ही अस्पतालों में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड उपलब्ध है।