April 17, 2021
लॉक डाउन में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता हुआ बेकाबू, पत्रकारों में आक्रोश, मेयर ने जताया खेद

बिलासपुर. भीषण संकट के इस दौर में लोग महामारी का शिकार हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग सहमे हुए हैं इस हालत का मुकाबला करना छोड़ नगर निगम का अतिक्रमण अमला तोड़ फोड़ की काईवाई कर आम लोगो को परेशान करने में जुटा हुआ है। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा द्वारा मंगला चौक के पास वर्षों पुराने पुथपाठ के दुकानों को तोड़ने की करवाई शुरू की गई। बिना पूर्व सूचना के ठेला व गुमटियों को हटाने का लोगो ने विरोध शुरू कर दिया।
दुकानदार भी सामने आ गये भीड़ हो गई। इसी इलाके में रहने वाले वरिस्ठ पत्रकार रुद्र अवस्थी भी मौक़े पर पँहुचे। उन्होंने घटना को देख वीडियो बनाना शुरू किया तो अतिक्रमण दस्ते ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस सम्बंध में महापौर और विधायक ने भी अतिक्रमण अमले की करवाई को गलत बताते हुए उचित करवाई करने की बात कही है। पत्रकार से की गई बदसलूकी और तोडफ़ोड़ की करवाई का जोरदार विरोध हो रहा है । राजधानी रायपुर के पत्रकारों ने भी अतिक्रमण प्रभारी के खिलाफ करवाई की मांग की है। महापौर रामशरण यादव ने भी खेद प्रकट करते हुए करवाई का आस्वासन दिया है।
कोरोना काल में लोंगो के सामने रोजी रोटी की समस्या बनी हुई हैं। लॉक डाउन से सभी के हाथ बंध चुके हैं। सरकारी अमला पूरी मुस्तैदी से जन राहत के लिये काम कर रहा है। सरकारी काम काज भी रुका हुआ है। ऐसे में नगर निगम का अतिक्रमण अमला मनमानी करने पर उतारू है। शहर को अतिक्रमण मुक्त मरने अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के बंद दुकानों को हटाने का मौका पाते ही कोरोना काल मे मुंगेली रोड़ पर जो करवाई की गई और वरिष्ठ पत्रकार से जिस ढंग से विवाद किया गया वह निंदनीय है। नगर के पत्रकार इन दिनों शहर में हो रही कोरोना से मौत पर चितिंत है। पत्रकार साथियों की भी जान जा रही है, इस बीच नगर निगम के अतिक्रमण अमला प्रभारी ने अपनाहीत साधने के चक्कर में बड़ा मोल अपने हाथ मे ले लिया है। इस मामले पत्रकार शांत हो जाएंगे ऐसा दूर दूर तक नजर नही आ रहा है।