November 27, 2024

सांसद निधी पीएम केयर फंड में दिया, राज्य की जनता को मिला सिर्फ भाषण : घनश्याम तिवारी

रायपुर. कोरोना संक्रमण के रोकथाम में विफल केंद्र की भाजपा मोदी सरकार की लापरवाहियों का खामियाजा आज से समूचा देश भुगत रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, कोरोना संक्रमण  से मानव जगत में आयी विकराल समस्या से हर नागरिक परेशान है और सभी अपने जनप्रतिनिधियों से उम्मीदें लगाएं बैठे हैं, मगर छत्तीसगढ़ भाजपा के लोकसभा में 9 सांसद तथा राज्यसभा के दो सांसद 11 सांसदों ने राज्य की जनता के लिए कोरोना संक्रमण के इस विकराल विपदा में कोई मदद नहीं की, यहां तक सांसद निधि के रुपयों को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया। 
 
 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 11 सांसद दिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने मतदाताओं का इस संकटकाल और आपदा में मदद करें लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा सांसदों से राज्य की जनता जानना चाहती है की उन्होंने क्या मदद की है।  केंद्र की भाजपा मोदी सरकार ने आपदा को अवसर मानकर रसोई गैस पेट्रोल डीजल खाद्य सामग्री में बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर आमजनों  को महंगाई की आग में झोंका दिया है।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि लगभग दो दशक से छत्तीसगढ़ की जनता ने लोकसभा में एक तिहाई से ऊपर भाजपा के सांसदों को अवसर दिया है मगर इन 20 वर्षों में केंद्र की कोई बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को प्राप्त नहीं  केंद्र की योजनाओं में छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात होता रहा मगर प्रदेश भाजपा सांसद हमेशा ही मुकबधिर बने रहे जिसका खामियाजा आज प्रदेश की गरीब जनता को भोगना पड़ रहा है, भाजपा सांसदों को यह बताना चाहिए कि आखिर जनता से विश्वासघात क्यों किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा को अपना नाम बदलकर भाचंपा रख लेना चाहिये
Next post विधायक शैलेष पांडेय ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से स्वास्थ्य लाभ को लेकर की चर्चा
error: Content is protected !!