मंगला में वार्ड कार्यालय का शुभारंभ

बिलासपुर. कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की उपस्थिति में आज बिलासपुर के मंगला मंे वार्ड क्रमांक 3,13 और 14 के लिए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया गया। वार्ड कार्यालय से संबंधित वार्ड के नागरिकों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर ने वार्ड कार्यालय का निरीक्षण भी किया। वार्ड कार्यालय से आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।ये कर्मचारी सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक सप्ताह में तीन दिवस अपनी सेवाएं वार्ड कार्यालय में देंगे। वार्ड कार्यालय का इंचार्ज उप अभियंता को बनाया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा, जनपद सदस्य दारा सिंह एवं श्री पटेल पूर्व सरपंच उपस्थित थे।


इसके साथ ही पांच अन्य स्थानों पर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय की स्थापना की जा रही है। जो पूर्व नगर पंचायत भवन सिरगिट्टी में वार्ड क्रमांक 10, 11, 12, तिलक नगर पूर्व माध्यमिक शाला में वार्ड क्रमांक 16, 18, 22, जोन कार्यालय 4 व्यापार विहार में वार्ड क्रमांक 27, 28, 29, सामुदायिक भवन नूतन कालोनी में वार्ड क्रमांक 63, 65, 66 के लिये वार्ड कार्यालय स्थापित किया गया है। इन कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सड़क रखरखाब, नालियों की साफ-सफाई व जल आपूर्ति संबंधी शिकायतों का समयसीमा में निराकरण किया जायेगा। नवीन व्यापार लाईसेंस, लायसेंस नवीनीकरण, संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर के भुगतान व सामुदायिक भवन के आरक्षण जैसे नागरिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!