लॉक डाउन में भी अवैध उत्खनन करने सक्रिय हैं रेत माफिया
बिलासपुर/अनीश गंधर्व.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से जनमानस थर्राया हुआ। लोग अपनी जान माल की चिंता में है। इस गंभीर संकट के दौर में भी रेत माफिया गिरोह अरपा नदी से लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटा हुआ है। रेत माफ़िया का हौसला इतना बुलन्द है कि शनिचरी रपटा के पास सुख चुकी अरपा नदी में बेख़ौफ़ होकर अवैध उत्खनन कर रहा है। जिले के आला अधिकारियों का ध्यान महामारी रोकने में लगा हुआ है। जिसका पूरा फायदा उठाया जा रहा है। रविवार 18 अप्रैल को गोड़पारा के आसपास रेत निकालने नदी में जेसीबी और ट्रेक्टर दौड़ता रहा।
मालूम हो कि जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा मूलभूत आवश्यकताओं के सामानों पर प्रतिबंध लगाकर माहौल को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेत माफियाओं को जिला प्रशासन के आदेश से कोई लेना देना नहीं है खुलेआम नियमों का उलंघन करते हुए जेसीबी से ट्रैक्टर रेत लोड कर कालाबाज़ारी की जा रही हैं। लॉक डाउन के पूर्व भी अवैध घाटो से रेत का लगातार उत्खनन किया गया। विधानसभा में भी मामला गर्माया रहा। रसूखदारों के सामने खनिज विभाग की कारवाई पर प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं। जिन घाटो को ठेके पर दिया गया उन पर भी विभाग का नियंत्रण नहीं रहा। आलम यह है कि लॉक डाउन के इस दौर में भी रेत माफिया सरेआम अवैध उत्खनन कर जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।
मौके पर टीम भेज रहा हूं
जिले में लॉक डाउन के कारण अभी सब बंद है, आप बता रहे हैं तो मौके पर टीम भेज रहा हूं।
-दिनेश मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी