गांधी जयंती के अवसर पर अटल विवि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

बिलासपुर. 2 अक्टूबर 2019 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इसके पश्चात व्याख्यान ,नुक्कड़ नाटक तथा प्लागिंग रेस का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान अटल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा नॉनवॉयलेंस डे के रूप में विश्वव्यापी मनाया जा रहा है, तथा उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के स्वच्छता तो करते रहना चाहिए साथ ही हमें अपनी मानसिक स्वच्छता भी रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, साथ ही साथ विश्वविद्यालय को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत द्वारा रासेयो छात्रों को दी जाने वाली छूट के बारे में भी बताया। आख्यान के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा जी ने कहा कि हमें स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए मिलकर, जैसे कि हमारे भारत भूमि में विभिन्न प्रकार के विचारों से हमारी संस्कृति का मिलन होता है। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू जी ने छात्रों को पॉलिथीन मुक्त यूटीडी तथा पॉलिथीन मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए विभिन्न स्वच्छता संबंधी संदेश छात्रों के समक्ष दिए गए। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता डॉ एच एस होता जी ने किया। व्याख्यान के बाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तथा पुराना बस स्टैंड के पास छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप से प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर से चालू होकर पुराना बस स्टैंड तक छात्र-छात्राओं तथा समस्त विभाग के शिक्षकों ने साथ मिलकर ब्लागिंग रेस में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने आसपास सड़क पर पड़े कचरे को एकत्रित करके शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। इस स्वच्छता सेवा के दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा ,कुलसचिव डा सुधीर शर्मा ,विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू ,आशुतोष , ईश्वर धनकर, चंद्रशेखर, हर्षित सिंह , सूरज सिंह राजपूत ,आशीष, श्रीकांत अमन ,प्रकाश ,आयुषी ,दिव्या, स्नेहा , गायत्री,उमाशंकर , अनिकेत सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे ।