माँ शीतला के दरबार में मनाया गया राम नवमी पर्व

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जनक बाई घाट के पास शीतला मंदिर में राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिये की कलाकृति से स्वस्तिक और जय श्री राम बनाकर सजाया गया। कोरोना काल मे भी लोगों में भारी उत्साह रहा। शीतला मंदिर के कर्ता धर्ता गोवर्धन दास मानिकपुरी नवरात्र में पुरे समय व्यवस्था को लेकर सजग रहे। भारी उत्साह के साथ क्षेत्र में भक्ति भाव का वातावरण रहा। इस दौरान भक्तों ने कोरोना  वायरस के प्रकोप को नाश करने की विनती भी की।

राम नवमी का पर्व देश भर में पूरी आजादी के साथ नहीं मानाया जा सका । लोग चाह कर भी मंदिरों में भोग भंड़ार का आयोजन नही कर पाए। जूना बिलासपुर के सक्रिय भाजपा नेता भागवत गुप्ता का शीतला मंदिर के प्रति गहरी आस्था है। राम जन्म उत्सव मनाने उन्होंने अपने ढंग से दिये से मंदिर को सजाया और जय श्री राम व स्वास्तिक का प्रतीक चिन्ह पुष्प दीप जलाकर अपनी गहरी आस्था दिखाई। उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती महोत्सव की तैयारी की जा रही है। हर तरह से कोरोना को मात देने का प्रयास किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!