May 7, 2021
पुण्यतिथि पर शहीद वहीद खान को शहर ने याद किया
बिलासपुर. कोविड 19 के लाकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आज शहर के लाडले, शहीद अब्दुल वहीद खान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाने वाले शहीद वहीद खान बिलासपुर में ही अपनी स्कूली पढ़ाई लाल बहादुर स्कूल से शास.विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर से बी एस सी एवं के आर ला कालेज से विधी स्नातक कर पुलिस सब इंस्पेक्टर बने । छत्तीसगढ़ के दूरस्थ नक्सली इलाकों में 12 सालों से भी अधिक समय काम तक पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से ड्यूटी की। और नारायणपुर के फरसगाव में आज ही के दिन नक्सली हमले में वर्ष 2009 में शहीद हो गये।आज उनकी पूण्यतिथि के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर ही सी एम डी कालेज चौक स्थित शहीद चौक में मोमबत्तियां जलाकर कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।