December 22, 2024

पुलिस अधीक्षक के साथ पूरी पुलिस की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में उतरी, 40 से अधिक ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया

File Photo

बिलासपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ कोटा , बेलगहना और रतनपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा , sdop कोटा स्नेहिल साहू और डीएसपी निमिषा पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा लगभग 15 से अधिक टीमों के साथ सर्वाधिक प्रभावित लगभग 40 गांव का दौरा कर लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीण जनों को जनो को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक  किया गया । पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण द्वारा विभिन्न थानों में जाकर पुलिसकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और उनके समस्याओ के सम्बंध में जानकारी ली गई । यह अभियान इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 8 मई से 15 मई तक पूर्व में विवाह के लिए दी गई सभी अनुमति आगामी आदेश तक निरस्त
Next post कोटा अनुविभाग के 10 ग्राम पंचायत कंटेन्मेन्ट जोन घोषित
error: Content is protected !!