May 9, 2021
कदम फाउंडेशन ने दिया दो ऑक्सीजन सिलेंडर का सहयोग
बिलासपुर. नेत्रदान को लेकर ग्रामीण जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध संस्था कदम फाउंडेशन ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा को ले कर निरंतर नए कदम उठाते आ रही है। कदम फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा अपनी कोटा करगी रोड शाखा को दो ऑक्सीजन सिलेंडर का सहयोग कोटा शाखा प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता ( पप्पू ) को दिया गया । कदम संस्थापक सुनील आडवाणी प्रारंभ से ही ग्रामीण जागरूकता को ले काफी चिंतित रहे है व कोटा वासियों को कोरोना के प्रति सचेत ,जागरूक करते आ रहे थे । कदम की कोटा इकाई ने आडवाणी की बात को गंभीरता से लेते हुए कोटा में ऑक्सीजन की व्यवस्था जन हित में रखने हेतु कदम उठाया व इसी का परिणाम है कि आज यहां छै सिलेंडर वर्तमान में सेवा दे रहे है। कोटा शाखा प्रबंधक पप्पू गुप्ता के अनुसार आवश्यकता तो बहुत है पर जन कल्याण के अलावा और कोई रास्ता नहीं की सिलेंडर की संख्या को बढ़ाया जा सके उन्होंने कोटा वासियों सहित जनहित में कोटा के लिए सहयोग को आगे आने का अनुरोध किया। वर्चुअल मीट में संस्था के लगभग 100 सदस्य उपस्थित हुए , संतराम जेठमलानी , पीयूष गोयल , ट्विंकल आडवाणी , राजिंदर मथारू , श्वेता चेतानी , ज्ञान भाई टोटी वाले , सहित सुनील आडवाणी ,तोलानी ,राजेश खरे उपस्थित हुए।