US के Maryland में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत, पुलिस ने ढेर किया हमलावर


वॉशिंगटन. अमेरिका (US) के मैरीलैंड (Maryland) राज्य में शनिवार सुबह गोलीबारी और आग (Fire) लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति के घायल होनी की भी खबर है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी और चार मृतकों में वह भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उपनगर बाल्टीमोर में किस वजह से हिंसा हुई और उन्होंने संदिग्ध या पीड़ितों की पहचान भी अभी नहीं की है.

आग लगने से दो मकान तबाह

एक चश्मदीद गेल वॉट्स ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे विस्फोट की आवाज (US firing Incident) सुनने के बाद वह बाहर भागी. उन्होंने भयानक आग (Fire) लगते हुए देखी और गली के बीच एक व्यक्ति को खड़ा देखा जो उनका पड़ोसी था.

पुलिस ने बंदूकधारी को गोली मारी

इसके बाद वॉट्स ने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को भागते हुए देखा. पिछले 25 वर्ष से इस इलाके में रह रही वॉट्स ने कहा कि संदिग्ध पहले भी अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करता रहा है. बाल्टीमोर काउंटी पुलिस की प्रवक्ता जॉय स्टीवार्ट ने बताया कि अधिकारियों ने एक बंदूकधारी शख्स को देखा और उसे गोली मार दी.

एक इमारत को भी पहुंचा नुकसान

दमकल विभाग के प्रवक्ता टिम रोस्कोव्स्की ने बताया कि जिस इमारत में आग (Fire) लगी और उसके साथ वाली इमारत, दोनों ही ढह गई हैं. एक अन्य इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!