पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को वर्चुवल बैठक में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है भाजपा दे जवाब

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक और पूरा देश और समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है और कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए सारी शक्तियां लगाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा में गुटबाजी का संक्रमण अपने चरम पर हैं नेता एक दूसरे को निपटाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि कोरोना टीकाकरण में त्रुटियां हो रही है इस बाबत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वर्चुअल बैठक करना चाहते हैं जिसका की स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया और कहा कि प्रदेश सरकार विपक्षी दल भाजपा के साथ वर्चुअल बैठक करने के लिए तैयार है लेकिन भाजपा के द्वारा तय सदस्यो की सूची में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का नाम नदारद है यह इंगित करता है कि भाजपा में गुटबाजी अपने चरम पर हैं समूचा देश और प्रदेश कोरोना महामारी को परास्त में लगा है उस समय भाजपा के प्रदेश के नेता एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुये हैं।
 कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पत्राचार कर कोरोना महामारी में लगने वाले टीका,दवा पीएम केयर फंड की सहायता एवं प्रदेश को कोरोना महामारी से उबारने हेतु तीस हजार करोड रुपयो की मांग की थी उस समय प्रदेश भाजपा ने चुप्पी साध रखी थी और प्रदेश सरकार पर ही आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया था अब जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वर्चुअल बैठक करने की बात कही तो उन्होंने सहर्षता पूर्वक स्वीकार कर लिया लेकिन भाजपा द्वारा जारी की गई सदस्यो की सूची से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के पंद्रह वर्षों से मुख्यमंत्री रहे एवं वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का नाम नदारद होने पर सभी को आश्चर्य हो रहा है।
 कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है बचे खुचे विधायको में आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही हैं और एक दूसरे को निपटाने में व्यस्त हैं विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय यह बताएं कि किन कारणों से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को इस वर्चुअल बैठक से अलग रखा गया है क्या खुद मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस बैठक से दूरी बना ली है क्या पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश से कोरोना महामारी का खात्मा नहीं चाहते इस महत्वपूर्ण बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को क्यों दूर रखा गया है इस बात की जानकारी प्रदेश भाजपा को तत्काल देनी चाहिये और यदि संभव हो तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ होने वाली वर्चुअल बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को शामिल किया जाना चाहिये कोरोना महामारी के कठिन समय में प्रदेश भाजपा के नेताओं को आपसी गुटबाजी के संक्रमण उबरकर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये प्रदेश सरकार का साथ देना चाहिये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!